नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका सुपर-12 में पहुंचा

मेंडिस, हसरंगा और तीक्षणा ने दिलाई जीत
गीलॉन्ग (ऑस्ट्रेलिया)।
टी20 वर्ल्ड कप का नौवां मैच गीलॉन्ग में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया। श्रीलंका ने रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसके ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है।
श्रीलंका ने रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसके ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रीलंका सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगा। अगर नामीबिया की टीम यूएई के खिलाफ मैच में बड़े अंतर से जीत जाती है तो लंकाई टीम भारत के ग्रुप-2 में जाएगी। वहीं, अगर नामीबिया हारती है या कम रनों के अंतर से जीतती है तो श्रीलंका शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-1 में जाएगा।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए ओपनर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। उसके मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया। ओडाड ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। नीदरलैंड के विकेट दूसरे छोर से लगातार गिरते रहे। इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली।

 

रिलेटेड पोस्ट्स