सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के मुरीद हुए मिस्बाह उल-हक
भारत के अप्रोच को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। 2022 का साल भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए किसी ड्रीम सीजन से कम नहीं रहा है। वह इस कैलेंडर ईयर में न केवल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरा करने का भी रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम को अपने 15 साल के सूखे को दूर करना है तो सूर्या का चलना बहुत जरूरी है।
भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करने वाला है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल-हक ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्या के आने से भारत की बल्लेबाजी क्षमता और बढ़ी है। उनके पास जिस तरह के शॉट्स की रेंज है उससे गेंदबाजों के सामने समस्या बढ़ गई है। उनके आने से टीम के टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी में बदलाव आया है। उनके बाद हार्दिक और दिनेश कार्तिक फिनिशर के रोल में हैं।
मिस्बाह उल हक ने भारत के बदले हुए अप्रोच पर भी बात की। उन्होंने कहा कि "पिछले वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजी अप्रोच में बदलाव किया है। वह इंग्लैंड की रणनीति को अपना रही है। पहले वह पाकिस्तान की तर्ज पर बल्लेबाजी करते थे। उनको कोशिश रहती है कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाए जिसे रोहित और राहुल ने अच्छे तरीके से अपनाया है। इसके बाद विराट कोहली भी इस अटैक को जारी रखते हैं।"
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के इस अप्रोच ने उन्हें पिछले कई सीरीज में सफलता भी दिलाई है नहीं तो पहले टीम इंडिया थोड़ा डर कर और रिजर्व होकर खेलती थी। आपको बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था। टीम इंडिया के पास मौका है कि उस हार का बदला लेने के साथ-साथ शानदार तरीके से वर्ल्ड कप की शुरुआत की जाए।