आस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप की राह मुश्किल

मेजबान टीम व डिफेंडिंग चैम्पियन कभी नहीं जीता खिताब
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है जहां पहले दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे जिसमें 16 में से 12 टीमें खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगी। इस बार अगर सबसे बड़े दावेदार की बात करें तो इसमें आस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल है। आस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैम्पियन भी है और उसकी कोशिश होगी कि वो अपने घर में अपनी पिछली सफलता दोहराए। 
टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक जिस देश ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की है उसने कभी भी ये खिताब नहीं जीता साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन दोबारा टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। यानी आस्ट्रेलिया अगर इस बार खिताब जीत लेता है तो वो अपनी मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाला पहला देश तो बन ही जाएगा साथ ही साथ वो दो बार लगातार खिताब जीतने वाला देश भी बन जाएगा, लेकिन आंकड़ों को मानें को ऐसा होता दिख नहीं रहा है। 
2007 में साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया और मेजबान टीम स्टेज ग्रुप से आगे नहीं बढ़ पाई। भारत ने चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। 2009 में इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी जो सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी और पाकिस्तान ने खिताब जीता था। भारतीय टीम खिताब डिफेंड नहीं कर पाई थी। 2010- में टी-20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया था लेकिन कैरेबियाई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। इंग्लैंड ने खिताब जीता था और पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में ही बाहर होना पड़ा था। 
2012 में श्रीलंका की मेजबानी में वेस्टइंडीज चैम्पियन बनी थी। पिछली चैम्पियन इंग्लैंड सुपर-8 स्टेज से ही बाहर हो गई थी तो मेजबान श्रीलंका को फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया था। 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था और श्रीलंका चैम्पियन बनी थी। पिछली चैम्पियन वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में हार मिली थी। मेजबान बांग्लादेश को सुपर-10 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। 2016 में भारत ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी, लेकिन वेस्टइंडीज दूसरी बार चैम्पियन बनी। पिछली चैम्पियन श्रीलंका सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। मेजबान भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 2021 में यूएई और ओमान ने मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था जहां आस्ट्रेलिया चैम्पियन बनी थी। पिछली चैम्पियन वेस्टइंडीज सुपर-12 स्टेज से बाहर हो गई थी। वहीं यूएई वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी तो ओमान पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स