अंदर आती यॉर्कर मेरी पसंदीदा गेंदः द्रशिल चौहान
रोहित को हैरान करने वाले 11 साल के गेंदबाज का बयान
पर्थ। टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलने के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी है। इससे पहले यह टीम पर्थ में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान 11 साल के एक लड़के ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी गेंदबाजी से हैरान कर दिया। 11 वर्षीय द्रशिल चौहान पर्थ के वाका मैदान में सुबह के कार्यक्रम का हिस्सा थे। भारतीय टीम दोपहर के अभ्यास सत्र के लिए पहुंची। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम से लगभग 100 छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देख सकते थे और द्रशिल ने सभी का ध्यान खींचा। उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का मौका दिया गया।
द्रशिल इस पल को हमेशा याद रखेंगे। टीम इंडिया के विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा "हम दोपहर के अभ्यास सत्र के लिए वाका में थे और बच्चे अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे। हम अपने ड्रेसिंग रूम से 100 से अधिक बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देख सकते थे। एक ने सभी का ध्यान खींचा, विशेष रूप से रोहित का। हर कोई उसका रन-अप देख हैरान था। उनकी अंदर शानदार प्रतिभा है और वह लगातार बल्लेबाजों को छका रहे थे। रोहित नेट्स में कुछ गेंदें खेलने के लिए उनके पास गए। यह एक अद्भुत नजारा था।
विश्लेषक ने यह भी खुलासा किया कि रोहित द्रशिल की गेंदबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने युवा बच्चे को टीम के ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया, जहां बच्चे ने दुनिया के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट सितारों के साथ कुछ पल साझा किए।
रोहित शर्मा को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले द्रशिल चौहान ने कहा, "मैं एक क्रिकेटर बनना चाहता हूं।" द्रशिल ने खुलासा किया कि उनकी पसंदीदा डिलीवरी में से एक इनस्विंग यॉर्कर है। उन्हें आउटस्विंग गेंदबाजी करना भी पसंद है। रोहित ने उनकी जर्सी और कुछ चीजों पर ऑटोग्राफ देकर द्रशिल के दिन को और भी यादगार बना दिया।
टीम इंडिया आज आस्ट्रेलिया को छह रन से हराने के बाद अब 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। उनका टी20 विश्व कप अभियान 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा। एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 23 अक्तूबर के मुकाबले के बाद, भारत 27 अक्टूबर को सिडनी में क्वालीफाई करने वाली टीम के खिलाफ, 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, दो नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ और छह नवंबर को मेलबर्न में क्वालीफायर टीम के खिलाफ मैच खेलेगा।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।