महिला आईपीएल को बीसीसीआई की हरी झंडी
मार्च 2023 से शुरू होगा टूर्नामेंट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला आईपीएल को हरी झंडी दिखा दी है। यह टूर्नामेंट मार्च 2023 से खेला जाएगा। इसमें पांच टीमें शिरकत करेंगी। 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। महिला आईपीएल का पहला सीजन दो स्पथानों पर खेला जाएगा। 22 मैचों के इस मेगा इवेंट में हर टीम के पास 18 प्लेयर होंगे। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 6 रखी गई है। पांच खिलाड़ी से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
महिला आईपीएल में बीसीसीआई पांच टीमों को बेचेगा। हालांकि पुरुष आईपीएल में जैसे एक शहर के लिए बोली लगाते थे। बीसीसीआई दो प्लान की ओर देख रहा है। पहला, देश के छह जोन में टीम को बेचा जाए। हर जोन की कई शहरों को चुना जाएगा जैसे नॉर्थ जोन से धर्मशाला/जम्मू, वेस्ट से पुणे/राजकोट, सेंट्रल से इंदौर/नागपुर/रायपुर, ईस्ट से रांची/कटक, साउथ से कोच्चि/विशाखापट्टनम और नॉर्थ ईस्ट जोन से गुवाहाटी।
दूसरा प्लान है कि टीमों को बेचा जाए, लेकिन कोई होम बेस नहीं होगा। मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में होंगे। बीसीसीआई महिला आईपीएल का प्लान अगले सप्ताह होने वाली एजीएम में रखेगा और निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के साथ बीसीसीआई के अधिकारी लेंगे। महिला आईपीएल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें लीग स्टेज में हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेगी। लीग स्टेज में टेबल पर टॉप में रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई होगी। महिला आईपीएल कारवां फॉर्मेट में हो सकता है। कारवां फॉर्मेट यानी एक ही शहर में वहां होने वाले सारे मैच खेले जाएंगे। फिर वहां से दूसरे शहर के लिए सारी टीमें रवाना होंगी। कोविड के दौरान 2021 में इसी तरह से आईपीएल हुआ था। जब आईपीएल टीमें यूएई गई थीं। टूर्नामेंट के सारे मैचे दो वेन्यू पर होंगे। पहला हाफ एक जगह और दूसरा हाफ दूसरे वेन्यू पर खेला जाएगा।