एजीएम से पहले हो सकती है बीसीसीआई की अहम बैठक

सौरव गांगुली के भविष्य पर हो सकता है फैसला
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पिछले कुछ दिनों से हलचल तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनने को लेकर काफी बातें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली अध्यक्ष पद के लिए अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी के नए अध्यक्ष बनने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। 
इन्हीं सब मामलों को देखते हुए मंगलवार को बीसीसीआई के कुछ बड़े अधिकारी मुंबई में मीटिंग कर सकते हैं। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है। आने वाले चुनावों के लिहाज से इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 18 अक्तूबर को बीसीसीआई के पांच पदों के लिए चुनाव होने हैं। उसी दिन एजीएम यानी एनुअल जनरल मीटिंग भी होनी है।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार (आज) रात बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं। इस बैठक में पदाधिकारियों और पदों पर सभी अहम फैसले लिए जाएंगे। अभी तक बोर्ड के पदाधिकारियों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सौरव गांगुली बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं, लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इन सभी मामलों पर बातचीत हो सकती है। 
बीसीसीआई के अलग-अलग पदों के लिए मंगलवार से नामांकन की तारीखें भी शुरू हो रही हैं। 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन होगा। वहीं, 13 अक्तूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 अक्टूबर तक तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 15 अक्टूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। 18 अक्तूबर को चुनाव होने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को भी बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की थी। दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली अपना पद छोड़ सकते हैं और बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल सकता है। हालांकि, अध्यक्ष बनने की रेस में मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम नहीं है, बल्कि एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का नाम शामिल है। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकते हैं। वह इस रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। 
गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, जय शाह 24 अक्टूबर 2019 को बीसीसीआई के सचिव बने थे। दोनों का कार्यकाल अक्तूबर 2022 में खत्म हो रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया है। इसके मुताबिक, गांगुली और जय शाह दोनों चाहें तो कार्यकाल 2025 तक जारी रख सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली अपने पद से हटने वाले हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह फिर से सचिव पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह इस पद पर ही बने रहेंगे। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल दोबारा कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को बोर्ड या आईपीएल में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को आईपीएल चेयरमैन का पद मिल सकता है।
पांच पदों के लिए होने हैं चुनाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी। इसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर इसकी जानकारी दी है। इसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स