शिमरोन हेटमायर वर्ल्ड कप टीम से किए गए बाहर

फ्लाइट छोड़ने की मिली बड़ी सजा, ब्रूक्स की एंट्री
जमैका।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम की फ्लाइट को छोड़ने की सजा मिली है। हेटमायर की जगह बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स को दल में शामिल किया गया है। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ब्रूक्स सीधे मेलबर्न पहुंचेंगे। वेस्टइंडीज को सुपर-12 से पहले क्वालीफाइंग राउंड में खेलना है।
हेटमायर की फ्लाइट को पहले ही बदला जा चुका था। उन्हें एक अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था। हेटमायर ने पारिवारिक कारणों से दो दिन का समय मांगा था। इस कारण तीन अक्टूबर को उन्हें फ्लाइट से जाना था। इस बार वह समय से एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इससे नाराज हो गया। उसने हेटमायर को टीम से ही निकाल दिया।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला आनन-फानन में नहीं लिया था। उसने हेटमायर को पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने और देरी की तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। हेटमायर समय से एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। उन्हें इसकी कीमत वर्ल्ड कप टीम से बाहर होकर चुकानी पड़ी। हेटमायर के अलावा विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। 
इन दोनों को वर्ल्ड कप टीम में नहीं रखा गया है। ओपनर एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने पिछली बार वेस्टइंडीज के लिए 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं, रसेल और नरेन को पिछले कुछ दिनों में चयनकर्ताओं ने कुछ खास तवज्जो नहीं दी है। रसेल और नरेन दोनों 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिच कैरियाह और रेमन रीफर को जगह दी। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन संभालेंगे वहीं, रोवमन पॉवेल उपकप्तान होंगे। दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज विश्व कप से पहले दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 17 अक्टूबर को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम को क्वालीफायर मुकाबले खेलने हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीमः निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शामराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

रिलेटेड पोस्ट्स