भारत ने मलेशिया को 30 रनों से हराया

बारिश के कारण डी एंड एल नियम से हुआ फैसला
सिलहट।
बांग्लादेश के सिलहट में खेले जा रहे महिला टी20 एशिया कप में आज (3 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया। भारत ने यह मैच 30 रनों से जीता। मलेशिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सब्भिनेनी मेघना ने 53 गेंदों में शानदार 69 रन बनाये। इसके साथ मेघना शैफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की। मलेशिया के लिए विनिफ्रेड और दानिया ने 2-2 विकेट झटके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाये 100 का आकड़ा पार किया। लेकिन मेघना (69) के आउट होते ही विकेट गिरते चले गए और टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण पूरा मैच नहीं खेला जा सका। डी एंड एल मेथड से भारत को 30 रन से विजयी घोषित किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। बाद में मलेशिया 5.2 ओवर में 16 रन की बना सकी। इस दौरान मलेशिया के दो विकेट भी गिर गये। बारिश के कारण आगे का मैच नहीं खेला जा सका और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इससे पहले मलेशिया 5.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 16 रन बनाये। भारत की ओर से दीप्ती और राजेश्वरी ने 1-1 विकेट झटके।

रिलेटेड पोस्ट्स