मेरठ की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

राष्ट्रीय खेलों में यूपी की एथलीट बेटियों का जलवा कायम
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
शनिवार को भी गुजरात के गांधीनगर में चल रहे नेशनल गेम्स की एथलेटिक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की बेटियों का जलवा कायम है। शनिवार को मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी टाइमिंग 16:34.68 मिनट रही। पारुल अभी तीन हजार मीटर दौड़ में भी हिस्सा लेंगी।
शनिवार को मेरठ की पारुल चौधरी ने पांच हजार मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया है। शुक्रवार को प्रियंका गोस्वामी ने 20 किलोमीटर पैदल चाल इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। वह हिस्सा लेतीं तो मेरठ को एक और स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद थी। हालांकि प्रियंका की अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की ही मुनीता प्रजापति ने 20 किलोमीटर पैदल चाल 1:38:20 घंटे में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। यह भी नया नेशनल गेम्स रिकॉर्ड है। मुनीता के पिता कंस्ट्रक्शन लेबर के तौर पर कार्यरत हैं।
शुक्रवार को गोला फेंक प्रतियोगिता में मेरठ की ही अंतरराष्ट्रीय एथलीट किरन बालियान ने नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। किरन बालियान ने 17.14 मीटर दूर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पुराना रिकॉर्ड वर्ष 1999 में इम्फाल की हरबंश कौर ने 16.54 मीटर का बनाया था। इस प्रतियोगिता में दूसरे व तीसरे स्थान पर पंजाब व हरियाणा दोनों की एथलीट मनप्रीत कौर रहीं। दोनों के नाम एक ही हैं। वहीं ऊंची कूद में मेरठ की ख्याति माथुर चौथे स्थान पर रहीं। ख्याति ने 1.77 मीटर की छलांग लगाई जबकि उनसे उम्मीद इससे और ज्यादा की थी। ख्याति के नाम बार-बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा दर्ज है। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2018 एशियन गेम्स चैम्पियन मध्य प्रदेश की स्वप्ना बर्मन ने जीता। स्वप्ना ने 1.83 मीटर की छलांग लगाई थी।
स्वर्णिम रफ्तार पर हैं रूपल
जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक चैंम्पियनशिप में पदक जीतकर लौटी मेरठ की 400 मीटर धावक रूपल चौधरी प्रतिस्पर्धा में बनी हुई हैं। 400 मीटर की पहली हीट में शामिल रूपल ने अपनी दौड़ 53.38 सेकेंड में पूरी कर प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर रहीं आंध्र प्रदेश की ज्योतिका ने अपनी दौड़ 53.42 सेकेंड में पूरी की है। वहीं दूसरी हीट में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा ने अपनी दौड़ 52.40 सेकेंड में पूरी की है। तमिलनाडु की विथ्या रामराज ने अपनी दौड़ 53.35 सेकेंड में पूरी की है। इस इवेंट में रूपल से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स