रोजर फेडरर के लिए विराट कोहली का भावुक संदेश
कहा- आप मेरे लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (29 सितंबर) को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के लिए एक भावुक वीडियो शेयर किया। इसे एटीपी ने अपने ट्विटर पर जारी किया है। फेडरर ने इस महीने की शुरुआत में खेल से संन्यास की घोषणा की थी और लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के साथ लेवर कप में युगल मैच खेलने के बाद खेल से अलग हो गए। अपने वीडियो संदेश में कोहली ने फेडरर को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है।
कोहली ने कहा, ''"नमस्कार रोजर, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं इस वीडियो के जरिए आपके एक अभूतपूर्व करियर के लिए बधाई दे रहा हूं। आपने हमें इतने खूबसूरत पल और यादें दी हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आपसे मिलने का मौका मिला था, जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा।"
विराट ने आगे कहा, ''आपको खेलते हुए देखना सुखद था। मेरे लिए सबसे अलग बात यह थी कि दुनिया भर में इतने सारे लोग आपका समर्थन करते हैं। वह सिर्फ टेनिस जगत से नहीं हैं। यह एकता मैंने किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए नहीं देखी।'' कोहली ने फेडरर को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कोहली ने कहा, "आपके पास हमेशा वह विशेष क्षमता थी। यह बहुत स्पष्ट था जब हमने आपको खेलते हुए देखा और कोर्ट पर आप जो आभा लेकर आए, वह अतुलनीय है। मेरे लिए आप हमेशा सर्वकालिक महान रहेंगे। मुझे यकीन है कि आपके जीवन के अगले चरण में आप उतना ही आनंद लेने वाले हैं जितना आपने कोर्ट पर लिया था। मैं आपको और आपके परिवार को भी शुभकामनाएं देता हूं।''
फेडरर ने अपना आखिरी मैच शुक्रवार (23 सितंबर) को खेला था। 41 साल के फेडरर ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल के साथ डबल्स मैच खेला। हालांकि, दोनों को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर की आंखों में आंसू आ गए और वह भावुक हो गए। नडाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और दोनों की साथ में भावुक होने की तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
तब विराट कोहली ने भी वायरल तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- किसने सोचा था कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की सुंदरता है। यह मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं, तभी आप जान पाते हैं कि भगवान द्वारा दिए गए टैलेंट के साथ आप कितना न्याय कर पाए हैं। इन दोनों के लिए मेरे दिल में सम्मान के अलावा कुछ नहीं है।