अर्शदीप और दीपक चाहर की जोड़ी ने किया कमाल
नौ रन पर पांच विकेट झटके
15 गेंदों में बने तीन बड़े रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने सीरीज से पहले कहा था कि भारत में नई गेंद का सामना करना मुश्किल होता है और भारतीय गेंदबाजों ने उनके डर को सही साबित किया। युवा अर्शदीप सिंह और चोट के बाद पहली बार लय में दिखे दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने मैच शुरू होने के 15 गेंदों के अंदर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेजा दिया।
भारत ने इस मैच में सिर्फ नौ रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट गिरा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती छह बल्लेबाजों में सिर्फ एडेन मार्करम ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। उन्होंने 25 रन बनाए। उनके अलावा बाकी पांच बल्लेबाजों ने मिलकर 11 गेंदें खेली और सिर्फ एक रन बनाया। क्विटंन डिकॉक ने एक रन की पारी खेली। तेम्बा बावुमा, राईली रूसो, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स खाता खोले बिना आउट हो गए। इनमें से सिर्फ बावुमा ही चार गेंद खेल पाए। बाकी तीन बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हुए।
टी20 में पांचवीं बार भारत ने पावरप्ले में पांच विकेट लिए
यह पांचवां मौका था, जब भारतीय गेंदबाजों ने किसी टी20 मैच में पावरप्ले के अंदर पांच विकेट लिए। भारत ने पहली बार 2007 में ऐसा किया था और तब भी विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका ही थी। इस बार दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में 31 रन बनाकर पांच विकेट गंवाए थे। इसके बाद 2016 में भारत ने श्रीलंका के पांच विकेट 29 रन देकर लिए थे। वहीं, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने 33 रन देकर पांच विकेट ले लिए थे। इसी साल एशिया कप में भारत ने 21 रन पर अफगानिस्तान के पांच विकेट झटके थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पावरप्ले में 30 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाए
दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम बन गई। अफ्रीका ने इस मैच में सिर्फ नौ रन बनाने में शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने इसी साल एशिया कप में भारत के खिलाफ 20 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल किया था। वहीं, 2016 में श्रीलंका ने सिर्फ 16 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए थे।
पांच विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर
टी20 क्रिकेट में यह पांच विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका सबसे छोटा स्कोर था। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में सिर्फ नौ रन पर पांच विकेट गंवाए, जबकि 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अफ्रीकी टीम ने 10 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। वहीं, 2007 में ही भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए थे।