लगातार दो छक्के लगाकर सूर्यकुमार ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड

अब बाबर-रिजवान को पीछे छोड़ने पर नजर
तिरुवनंतपुरम।
भारत के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बड़े टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बुधवार से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में धवन से आगे निकल गए हैं। 
सूर्यकुमार ने साल 2022 में अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 21 मैचों में 732 रन बनाए हैं। धवन से आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार को सिर्फ आठ रनों की जरूरत थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार ने लगातार दो छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में 18 मैचों में 689 रन बनाए थे। सूर्यकुमार से पहले धवन इस मामले में भारत के नंबर एक बल्लेबाज थे। हालांकि, सूर्यकुमार आठ रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ दिया।
अब सूर्यकुमार की नजर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के रिकॉर्ड पर भी है। एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिजवान के नाम है। रिजवान ने साल 2021 में 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे। वहीं, बाबर ने 2021 में 29 मैचों में 939 रन बनाए थे।
तीसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। स्टर्लिंग ने साल 2019 में 20 मैचों में 748 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर आयरलैंड के ही केविन ओ'ब्रायन (729) और छठे नंबर पर नीदरलैंड के मैक्स ओ'डॉड (702) हैं। सूर्यकुमार को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में वह शुरुआत के तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर
सूर्यकुमार ने बुधवार को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए। अब सूर्या सिर्फ रिजवान से पीछे हैं। सूर्यकुमार के 801 और रिजवान के 861 रेटिंग अंक हैं। रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
सूर्यकुमार के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
सूर्यकुमार ने साथ ही एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अब तक कुल 45 छक्के लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था। रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे। वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने भी 2021 में 41 छक्के लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं।
पेट दर्द और बुखार के बावजूद खेले सूर्यकुमार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले तक सूर्यकुमार काफी बीमार थे। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है। सूर्या ने कहा कि वह रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले पेट दर्द और बुखार से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं, निर्णायक मैच होने की वजह से उन्होंने मेडिकल स्टाफ से कुछ भी करके और उन्हें मुकाबले के लिए तैयार करने का आग्रह किया था। प्लेयर ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल के साथ बातचीत में सूर्यकुमार ने बताया कि कैसे वह तबीयत खराब होने के बावजूद खेलने में सफल रहे। इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है।
सूर्यकुमार ने बताया- मौसम बदलने और काफी यात्रा करने की वजह से मेरे पेट में दर्द था और फिर मुझे बुखार भी हो गया। मुझे पता था कि यह निर्णायक मुकाबला। मैंने डॉक्टर और फिजियो से कहा कि अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल होता तो मैं कैसे रिएक्ट करता? मैं इस तरह बीमार नहीं रह सकता। कुछ भी करो, मुझे कोई दवा या इंजेक्शन दो, लेकिन मुझे मैच खेलने के लिए तैयार करो। मैदान पर पहुंचने और जर्सी पहनने के बाद एक अलग ही इमोशन होता है। इस तरह मैं मैदान में पहुंचा और बल्लेबाजी की।
सूर्यकुमार यादव के नाम इस साल सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। सूर्या ने 36 गेंदों में 191.67 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए और टीम इंडिया को 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। इस पारी के साथ सूर्यकुमार साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस साल सूर्यकुमार ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है। 117 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
इस मामले में टॉप-5 में सूर्यकुमार ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर नेपाल के डीएस एयरी हैं। एयरी ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.68 की औसत से 626 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के एस दवीजी हैं। दवीजी ने 15 मैचों में 612 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 556 रन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 18 मैचों में 553 रन बनाए हैं। भारत की ओर से दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस साल 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 147.04 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं। 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स