अर्श से फर्श पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम

बुमराह-भुवी के बिना गेंदबाजी में दिखा दम
कोहली-रोहित फ्लॉप पर राहुल-सूर्या ने दिलाई जीत
तिरुवनंतपुरम।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विजयी आगाज किया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की और पहली 15 गेंदों में सिर्फ नौ रन देकर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। यहीं से मैच में भारत की जीत तय हो गई थी। 
हालांकि, इसके बाद अफ्रीकी टीम ने लड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारत ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की जोड़ी ने खासा प्रभावित किया। इसके बाद लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस मैच में भारत के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं थे। शानदार लय में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक को भी आराम दिया गया था। ऐसे में रोहित के पास सिर्फ पांच गेंदबाज थे और गेंदबाजी कमजोर दिख रही थी। हालांकि, मैच शुरू होने के 15 गेंद बाद ही सभी को पता चल चुका था कि भारत की गेंदबाजी कमजोर नहीं है। अर्शदीप और दीपक चाहर ने 15 गेंद के अंदर नौ रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी भारत के लिए सुखद है। टी20 विश्व कप में भी भारत को इनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इन दोनों गेंदबाजों ने शुरुआती तीन ओवरों में ही मैच का नतीजा तय कर दिया था। 
बाद के ओवरों में हर्षल पटेल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने तो अपने चार ओवरों में सिर्फ आठ रन दिए। भारतीय गेंदबाजों का यह प्रदर्शन सुखद है। भारत के लिए बीच के ओवरों में और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। इस मैच में भई भारतीय गेंदबाज बीच के ओवरों में सिर्फ एक रन ले पाए। दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को नौ रन के स्कोर पर आउट करने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को 97 रन बनाने दिए। भारत को इस पर काम करना होगा। पिच को देखते हुए भारतीय गेंदबाज आसानी से दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए। इस बार अर्शदीप ने 19वें ओवर में 17 रन दे दिए। अब तक भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह 19वां ओवर करते हुए महंगे साबित हो चुके हैं। टीम इंडिया को जल्द ही 19वें ओवर का तोड़ निकालना होगा वरना यह कमजोरी विश्व कप में भारी पड़ सकती है।
रोहित-कोहली का रवैया चिंता का विषय
मुश्किल पिच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि विराट कोहली तीन रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में पिच मुश्किल थी और लक्ष्य भी छोटा था। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वह क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करेंगे। विराट इसी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। रोहित सिर्फ दो गेंद और कोहली नौ गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए। पिच के हिसाब से इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अपने खेल में बदलाव करना होगा। 
राहुल-सूर्यकुमार ने जीता दिल
लोकेश राहुल ने इस मैच में अपनी छवि के अनुसार बल्लेबाजी की। मुश्किल पिच में उन्होंने पहले अपना समय लिया और नजरें जमाने के बाद बड़े शॉट भी खेले। उन्होंने 56 गेंद में 51 रन की धीमी पारी खेली, लेकिन मैच में इसी के जरूरत थी। उनका लय में आना भारत के लिए सुखद पहलू है। वही, सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने की रेस में मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने 33 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली। इसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे। वह भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उनकी शानदार फॉर्म भारत के लिए सबसे सकारात्मक पहलू है। 

रिलेटेड पोस्ट्स