हरमनप्रीत की टोली का अगला लक्ष्य एशिया कप

एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
नई दिल्ली।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य एशिया कप की ट्राफी है जिसकी शुरुआत एक अक्टूबर से बांग्लादेश के सिलवट में हो रही है। एक अक्टूबर ने 15 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी। लेकिन सात अक्टूबर का मैच टीम और फैंस दोनों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इस दिन टीम अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई है। टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत को सौंपी गई है जबकि उप-कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। इस टीम में जेमिमा रॉड्रिगेज की वापसी हुई है जो इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे पर चोट के कारण नहीं गई थी। स्टैंड बाय के तौर पर तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर को रखा गया है। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
एशिया कप में भारतीय टीम का कार्यक्रमः 1 अक्टूबर- भारत बनाम श्रीलंका, 3 अक्टूबर- भारत बनाम मलेशिया, 4 अक्टूबर- भारत बनाम यूएई, 7 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 8 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, 10 अक्टूबर- भारत बनाम थाईलैंड, सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, सबभिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे। स्टैंड बाय खिलाड़ी-तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

 

रिलेटेड पोस्ट्स