लंदन में भारतीय विकेटकीपर तानिया के कमरे से चोरी

होटल रूम से कैश-कार्ड और घड़ियां चोरी
शिकायत कर जांच की मांग की
लंदन।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया। लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी मैच में काफी विवाद हुआ। भारत की दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट (मांकडिंग) किया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अब भी खिलाड़ियों की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर तानिया भाटिया के होटल रूम से चोरी होने का समाचार मिलने से हर कोई हैरान है।
भारत के इंग्लैंड दौरे से एक और बड़ा मामला सामने आया है। भारतीय टीम की सदस्य तानिया भाटिया ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि दौरे के दौरान लंदन में उनके होटल के कमरे से उनका बैग चोरी हो गया है। तानिया ने लिखा- मैरियट होटल लंदन मैडा वेले मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोई मेरे होटल के कमरे में घुस गया और कैश, कार्ड, घड़ियां और ज्वेलरी के साथ मेरा बैग चुरा लिया। मैरियट बॉनवॉय काफी असुरक्षित है।
उन्होंने आगे लिखा- इस मामले की तुरंत जांच और समाधान की उम्मीद है। साथ ही तानिया ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टैग कर लिखा- ईसीबी के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा की ऐसी कमी आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वह भी संज्ञान लेंगे।
होटल ने क्रिकेटर के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे बैग का ब्योरा मांगा है। तानिया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थीं, लेकिन वनडे सीरीज में तीन मैचों में से किसी में भी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने छह सितंबर को टी20 मैच खेला था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 19 वनडे और 53 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स