नागपुर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया से टी20 खेलेगा भारत

छह साल से इस मैदान पर नहीं हारी टीम इंडिया
नागपुर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार (23 सितम्बर) को इस मैदान पर टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने उतरेगी। उसे पहले मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अगर यह मैच नहीं जीतती है तो सीरीज गंवा देगी। इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड को देखें तो वह पिछले छह साल से यहां नहीं हारा है।
टीम इंडिया नागपुर में पांचवीं बार टी20 मैच खेलने उतरेगी। वह पिछली बार यहां 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। तब 30 रन से मैच को अपने नाम किया था। नागपुर में अब तक खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम को दो में जीत मिली है। वहीं, दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहली बार खेलेगी।
नागपुर में 2016 में मिली थी पिछली हार
भारत को नागपुर में पिछली हार 15 मार्च 2016 को मिली थी। तब न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-10  के मैच में 47 रन से हराया था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रनों पर ढेर हो गई थी। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उस हार के बाद से भारत ने यहां एक भी मैच नहीं गंवाया है।
मोहाली में पहले टी20 में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे टी20 के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार (23 सितंबर) को दोनों टीमों के बीच यह मैच होगा। मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं। मोहाली से लेकर नागपुर तक के सफर का एक छोटा सा वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी नागपुर एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रहे हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर के स्टाइल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने फैंस की मुराद पूरी की। उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए। पंत ने एक छोटे बच्चे को बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने फैंस के लिए समय निकाला। कोरोनाकाल के बाद खिलाड़ी कम ही मौकों पर फैंस से मिल पा रहे हैं। सूर्यकुमार और पंत के इंस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स