चोटिल गेंदबाज शाहिन की इलाज को पीसीबी के पास पैसे नहीं

शाहिद अफरीदी बोले- शाहिन खुद के पैसे से इंग्लैंड में करा रहा इलाज
लाहौर।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक हालत खराब है। स्थिति यह है कि अपने खिलाड़ियों का इलाज करवाने तक का पैसा उसके पास नहीं है। पाकिस्तान टीम के पेस अटैक की जान शाहिन शाह अफरीदी को अपनी चोट के इलाज का खर्च खुद ही उठाना पड़ रहा है। इसका खुलासा उनके होने वाले ससुर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने किया है।
मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी चोट की वजह से एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वह टीम के साथ यूएई गए थे। शाहिन को ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में भी चुना गया है। पूर्व कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कह रहे हैं कि शाहिन को खुद इलाज कराना पड़ रहा है। शाहिन अफरीदी अपने खर्च पर इंग्लैंड गए। यहां पर मैंने डॉक्टर को अरेंज किया, वहां पर उन्होंने डॉक्टर को कॉन्टेक्ट किया। उनके इलाज में पीसीबी ने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि शाहिन की जगह कोई भी लड़का हो, जो देश के लिए खेल रहा है और आपकी टीम का अहम सदस्य है, उसके इंजर्ड होने पर उसकी देखभाल रखना पीसीबी की जिम्मेदारी है। ये नहीं कि उसे उसके हाल पर ही छोड़ देना चाहिए। टी-20 इंटरनेशनल में शाहिन करीब 70% मैचों के पहले ओवर में विकेट चटकाते हैं। उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। यह वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों पहली हार थी। शाहिन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए खेले 40 मैचों में 7.76 की इकोनॉमी रेट से 47 विकेट लिए हैं। वहीं 25 टेस्ट मैचों में 3.04 की इकोनॉमी रेट से 99 विकेट लिए हैं। वहीं 32 वनडे मैचों में 5.51 की इकोनॉमी रेट से 62 विकेट लिए हैं।
शाहिन शाह अफरीदी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो ने उनके लंदन रवाना होने से पहले कहा था कि शाहिन को घुटने की चोट को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और लंदन में दुनिया के बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहैबिलिटेशन की बेहतर सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर भी उनके संपर्क में हैं और नजर रखेंगे। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले वह ठीक हो जाएंगे। शाहिन अफरीदी 15 अक्टूबर तक टीम के साथ जुड़ेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शाहिन अफरीदी से बड़ी उम्मीदें हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर लेफ्ट आर्म पेसर शाहिन पाकिस्तान के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
मोहम्मद आमिर भी उठा चुके हैं पीसीबी पर सवाल
पीसीबी का प्रमुख बनने के बाद रमीज राजा ने बयान दिया था कि दुनियाभर में क्रिकेट बीसीसीआई के सहारे ही चल रहा है। उन्होंने कहा था कि, आईसीसी को अपने राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई से हासिल होता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2020 में 28 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पीसीबी के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे वो सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसका मैं हकदार था और इसी कारण से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स