इंग्लैंड से हारी टीम इंडिया 2-1 से टी-20 सीरीज
तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की सात विकेट से जीत
27 रन पर सिमटीं छह भारतीय स्टार
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन-टी-20 मैचों की सीरीज को 1-2 से गंवा दी है। बुधवार को खेले गया आखिरी टी-20 इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बना सकी। इंग्लैंड की टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन पर ही ओपनर शेफाली वर्मा पवेलियन लौट गईं। उसके बाद बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला जारी रहा। स्मृति मंधाना 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गईं। उस समय टीम का स्कोर 15 रन ही था। वहीं बैटिंग करने आई मेघना भी 9 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 14 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाकर आउट हो गईं।
इस तरह 35 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गईं। वहीं 6 भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर केवल 27 रन ही बना पाईं। हालांकि दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने पारी को संभालने की कोशिश की। दीप्ति ने 25 गेंदों का सामना कर 24 रन और ऋचा घोष ने 22 गेंदों का सामना कर 33 रन बनाए। पूजा वस्त्राकार ने नाबाद 19 रन बनाए। इग्लैंड की 18 साल की एलिस कैप्से के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आईं। एलिस ने 24 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े। एलिस के अलावा सोफी डंकले ने 49 रन और डेनियल व्याट ने 22 रन की पारी खेली। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर लिया।
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, 'मुझे लगता है हमने 20 रन कम बनाए, लेकिन हमारी गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा। राधा हमेशा से ऐसी खिलाड़ी रही हैं जो खेल में अपना 200 प्रतिशत देती हैं। ऋचा ने हमें एक लड़ने वाले टार्गेट तक पहुंचाया। खेल के किसी भी फॉर्मेट में एक अच्छे टोटल की जरूरत रहती है। बल्लेबाजी में हमें पार्टनरशिप करनी होंगी।'