स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी से टीम इंडिया की शानदार जीत
इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में आठ विकेट से हराया
लंदन। स्मृति मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। काउंटी ग्राउंड डर्बी के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य था जो उसने दो विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रन के स्कोर पर उसने टॉप तीन बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद भी इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिललिला थमा नहीं और 54 के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन में थी लेकिन छठे विकेट के लिए फ्रेया केंप माइया बाउचर ने 65 रन जोड़े और टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 142 के फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की तरफ से फ्रेया केंप ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा बाउचर ने 34 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 3 विकेट लिए, उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा जहां दोनों टीमें सीरीज को अपने पक्ष में करने उतरेंगी। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था।