इंग्लैंड ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज

तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
ब्रॉड और एंडरसन ने मैच में लिए 7-7 विकेट
ओवल।
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 9 विकेट से हरा दिया। ओपनर जैक क्राउली के नाबाद अर्धशतक (69) की बदौलत इंग्लिश टीम ने 130 रन के टारगेट को 22.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।
5 दिन के मुकाबले के आखिरी दिन अंग्रेजों को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत थी और उसके हाथ में 10 विकेट थे। सोमवार को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एलेक्स लीस (39) को आउट किया। लेकिन, यह टीम की वापसी के लिए काफी नहीं था। 108 के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद जैक क्रॉली और ओली पॉप ने मेजबान टीम को विजयी स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई टेस्ट सीरीज रोमांचक रही। पहले मुकाबले को लार्ड्स में साउथ अफ्रीका ने पारी और 12 रनों के अंतर से जीता। उसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट को इंग्लैंड ने पारी और 85 रनों से जीतते हुए सीरीज रोमांचक बना दी। एक-एक की बराबरी के बाद सीरीज के विजेता का फैसला आज हुआ है। निर्णायक मुकाबले में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड रहे। दोनों ने एक समान 7-7 विकेट चटकाए। जैक क्रॉली और ओली पॉप ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के सभी विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने चटकाए। रॉबिन्सन (5) और ब्रॉड (4) ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। एक विकेट जेम्स एंडरसन को मिला। वहीं, एक बल्लेबाज रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में रॉबिन्सन ने 2 और ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। स्टोक्स ने भी 3 विकेट चटकाए। आखिरी मुकाबले के शुरुआती 2 दिन का खेल नहीं हो सका। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिवंगत रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधी और मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा।

रिलेटेड पोस्ट्स