इंग्लैंड से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

पहले टी-20 में सोफिया-सारा के आगे भारतीय टीम पस्त
नौ विकेट से मिली करारी हार
लंदन।
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवसाइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 132 रन बनाए। इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मंधाना ने 20 गेंदों में 23 रन बनाकर ब्रायोनी स्मिथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इससे पहले की भारतीय मंधाना के आउट होने के झटके से उभरती उससे पहले शेफाली वर्मा भी 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। 
वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालने की कोशिश की, परंतु वे भी 15 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौट गईं। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। उन्होंने 24 गेंद में तीन चौके की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर सारा ग्लेन ने 23 रन देकर टीम इंडिया के 4 विकेट झटके। सारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 133 रन के लक्ष्य को पाने में कोई मुश्किल नहीं हुई। सोफिया डंकले और डेनियल वॉट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब ला दिया। डेनियल ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके भी जड़े। उनका विकेट स्नेह राणा ने लिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डंकले और एलिस कैप्से की जोड़ी ने 40 गेदों में 74 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। डंकले ने 44 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। वहीं, एलिस ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाएं।
पहले टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हराने के साथ ही इंग्लैंड की 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी और तीसरा मुकाबला 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद 18 सितंबर से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स