भुवनेश्वर के दो ओवर हमेशा याद रखेंगे क्रिकेटप्रेमी
लुटा दिए 33 रन, टीम इंडिया एशिया कप से हो गया बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार से हर क्रिकेटप्रेमी को उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाएंगे लेकिन भुवी के दो ओवरों में बने 33 रन ही ऐसी कसक दे गए जिसे सहजता से नहीं भुलाया जा सकता। भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में जहां 19 रन लुटाए वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी 19वें ओवर में 14 रन दे दिए और भारत एशिया कप से बाहर हो गया।
टीम इंडिया का एशिया कप 2022 में सफर खत्म हो चुका है। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार और उसके बाद पाकिस्तान से अफगानिस्तान का हार जाना भारत की उम्मीदों पर तुषारापात साबित हुआ। देखा जाए तो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने आखिरी ओवरों में गंवाए और इसके जिम्मेदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान भारत ने 19वें ओवर में ही मैच गंवा दिया था। श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया 19वें ओवर में मैच गंवा बैठी। इन दोनों मौके पर गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। एशिया कप में भारत की हार के गुनहगारों में भुवनेश्वर का नाम भी शामिल है। उनका 19वां ओवर करना टीम इंडिया की हार की मुख्य वजहों में से एक है।
दरअसल, रन चेज में 19वां ओवर काफी मायने रखता है। अगर किसी टीम के पास आखिरी दो ओवर में बनाने के लिए 20-30 रन हों तो उसके बल्लेबाज 19वें ओवर में ही टारगेट करते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने इस ओवर के लिए अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज को चुना। हालांकि, दोनों मौके पर भुवनेश्वर फेल रहे और भारतीय टीम मैच हार गई। पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में इतने रन लुटाए कि भारत के लिए वापसी का रास्ता मुश्किल हो गया।
सुपर फोर राउंड में पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। तब भुवनेश्वर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने 19 रन लुटा दिए। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। इसी ओवर ने पाकिस्तान की जीत की राह आसान कर दी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए सात रन चाहिए थे और गेंदबाजी के लिए अर्शदीप आए। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार गेंदों तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा, लेकिन पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान जीत गया।
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर का 19वां ओवर: 1 (वाइड), 1, 6, 1 (वाइड), 1, 4, 1, 4
श्रीलंका के खिलाफ भुवी ने लुटाए 14 रन
श्रीलंका को आखिरी दो ओवरों में 21 रन की दरकार थी। गेंदबाजी के लिए एकबार फिर भुवनेश्वर कुमार आए और उन्होंने दो चौके समेत 14 रन लुटा दिए। एक बार आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। एक बार फिर अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन टीम इंडिया की हार टाल नहीं सके।
श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर का 19वां ओवर: 1, 1, 1 (वाइड), 1 (वाइड), 4, 4, 1, 1
एशिया कप में भुवनेश्वर का प्रदर्शन
इस एशिया कप में पहले मैच को छोड़कर भुवनेश्वर की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भुवी ने 26 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं, दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 15 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने 40 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला। श्रीलंका के खिलाफ भुवी ने 30 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके।