सूर्यकुमार से बाबर आजम के नंबर एक ताज को खतरा

श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी की जरूरत
दुबई।
एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें खिताब जीतने के लिए जोर लगा रही हैं। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों के बीच टी20 में बादशाहत हासिल करने की जंग भी चल रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लंबे समय से टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं, लेकिन एशिया कप में उनके खराब प्रदर्शन ने उनकी बादशाहत को खतरे में डाल दिया है। उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और भारत के सूर्यकुमार यादव उनसे पहला स्थान छीन सकते हैं। 
सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 में शानदार बल्लेबाजी की है और आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। इसी साल वह आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भी आए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनके पास पहले स्थान पर आने का मौका था। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया गया और यादव पहले स्थान पर नहीं आ पाए।
एशिया कप में बाबर आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हालांकि, वे अभी भी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, रिजवान और सूर्यकुमार ने इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की है। रिजवान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीन पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 192 रन बनाए हैं। हॉन्गकॉन्ग और भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और पहले मैच में भी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 43 रन बनाए थे। 
बाबर आजम इस टूर्नामेंट में संघर्ष करते रहे हैं। तीन पारियों में उन्होंने 10, 9 और 14 का स्कोर बनाया है। सूर्यकुमार यादव भी पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी और नाबाद लौटे थे। 
क्या हैं मौजूदा हालात?
मौजूदा समय में बाबर आजम के पास 810 रेटिंग प्वाइंट हैं और वे पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद रिजवान के पास 796 और तीसरे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार के पास 792 रेटिंग प्वाइंट हैं। बाबर को पीछे छोड़कर टी20 में नंबर एक बल्लेबाज बनने के लिए सूर्यकुमार यादव को 19 रेटिंग प्वाइंट की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलकर सूर्यकुमार बुधवार को आने वाली रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन सकते हैं। बाबर आजम को टी20 का नंबर एक बल्लेबाज बने 1000 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। हालांकि, अब सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान उनके लिए खतरा बन चुके हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स