बुमराह को ट्रोल करने वाले शख्स को संजना का करारा जवाब

कहा- दिखता नहीं है चोमू आदमी?
नई दिल्ली।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी कमी टीम को खल रही है। टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान से रविवार (चार सितंबर) को हार गई। इस मैच में हार का गुस्सा कुछ लोगों ने जसप्रीत बुमराह पर उतारने की कोशिश की। संजना गणेशन ने पति को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। उनका कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संजना ने सोमवार (पांच सितंबर) को बुमराह के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ''जसप्रीत के साथ प्यारी सी पुरानी फोटो। मेरे और बुमराह के स्नीकर्स इस फोटो के स्टार्स हैं।'' इस फोटो को शेयर करते हुए संजना ने बता दिया था कि यह तस्वीर पुरानी है, इसके बावजूद शख्स ने बुमराह को ट्रोल करने की कोशिश की। संजना ने अपने जवाब में लिखा, ''थ्रोबैक फोटो है, दिखता ही नहीं है क्या चोमू आदमी?''
आठ अगस्त को यह खबर आई थी कि बुमराह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। बुमराह फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। वह हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए थे। बुमराह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर है।
सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को एक गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।
पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी के लिए आए और उनके इस ओवर में आसिफ अली का कैछ छूटा। तब आसिफ खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को सात रन चाहिए थे। पहले तीन गेंदों में पाकिस्तान ने पांच रन बनाए थे। चौथी गेंद में अर्शदीप ने आसिफ अली को आउट किया। आखिरी दो गेंदों में पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो रन लेकर जीत दर्ज की। खुशदिल शाह 11 गेंदों में 14 रन और इफ्तिखार अहमद दो रन बनाकर नाबाद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स