जॉनी बेयरस्टो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
गोल्फ खेलते समय हुआ 'हादसा'
लंदन।
इंग्लैंड ने शुक्रवार (दो सितम्बर) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया था। उसे क्या पता था कि शाम होते-होते टीम में बदलाव करना पड़ा। इंग्लिश टीम के लिए उस समय बुरी खबर आई जब जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलते समय हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उन्हें चोट लगी और वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। बेयरस्टो के चोटिल होने की जानकारी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "इंग्लैंड और यॉर्कशायर के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को सीजन के अन्य मैचों और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो को शुक्रवार को लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान एक दुर्घटना में चोट लग गई थी।" बोर्ड ने कहा कि बेयरस्टो अगले सप्ताह एक विशेषज्ञ से जांच करवाएंगे ताकि चोट के बारे में पूरी तरह पता लगाया जा सके।
बेयरस्टो के स्थान पर बेन डकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप टीम के लिए अभी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है। टूर्नामेंट में जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ सितंबर में पाकिस्तान के दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है।
क्रिस वोक्स और मार्क वुड पिछली बार मार्च में वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के दौरान इंग्लैंड के लिए खेले थे। इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेलेगा। जोस बटलर की टीम 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से जबकि एक नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
जेसन रॉय का हालिया फॉर्म बहुत खराब रहा है। उन्होंने छह टी20 मैचों में 12.66 की औसत से 78 रन बनाए। इसके अलावा 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में ओवल इनविसिवल के लिए चार पारियों में तीन बार शून्य पर आउट हुए। चार टी20 और आठ वनडे खेलने वाले फिल साल्ट को चुना गया गया है। 2019 से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले एलेक्स हेल्स को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

रिलेटेड पोस्ट्स