पाकिस्तान के सामने हांगकांग 38 रन पर ढेर

सुपर-4 में पहुंची बाबर आजम की टीम
दुबई।
एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रन से हरा दिया। शुक्रवार (दो सितम्बर) को शारजाह में खेले गए इस मैच को जीतकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, हांगकांग की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तानी टीम सुपर-4 में अपने पहले मैच में रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले रविवार को भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
मैच की बात करें तो हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी और 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम 38 रनों पर सिमट गई। यह एशिया कप में किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं, पाकिस्तान की टी20 में सबसे बड़ी जीत है। उसकी पिछली बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। पाकिस्तान ने 2018 में विंडीज को कराची स्टेडियम में 143 रन से हराया था।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने 57 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद पर 53 रन बनाए। खुशदिल शाह ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया। खुशदिल ने 15 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौ रन बनाए।
शादाब, नवाज और नसीम ने बरपाया कहर
बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। शादाब खान ने 2.4 ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किए। शाहनबाज दहानी ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिए। जहां तक हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों की बात हैं तो कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा आठ रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स