बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस

एशिया कप में हुआ रोमांचक मुकाबला
दुबई।
एशिया कप 2022 में ग्रुप बी के आखिरी मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया और सुपर चार में जगह बना ली। वहीं, बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है। रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया। उनके इस डांस ने चार पुराने मैच की याद दिला दी, जब बांग्लादेश की टीम ने नागिन डांस कर सुर्खियां बटोरी थीं। 
साल 2018 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास ट्रॉफी खेली जा रही थी। आखिरी लीग मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच था। जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने वाली थी। बांग्लादेश ने यह मैच जीता और मेजबान श्रीलंका को बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस के साथ जीत का जश्न मनाया। अब श्रीलंकाई टीम ने इसी का बदला लिया है। हालांकि, फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता दिया।
इस बार भी जमकर हुई थी जुबानी जंग
एशिया कप 2022 में श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमों को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंका की तरफ से कहा गया था कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान की तुलना में कमजोर है। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि श्रीलंका के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं हैं। ऐसे में महेला जयवर्धने ने अपने गेंदबाजों से 'क्लास' दिखाने की बात कही थी। 
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया। साफ था कि श्रीलंकाई गेंदबाज अपनी क्लास नहीं दिखा पाए थे। यूएई में अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं हुआ था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरे। पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इसे बाद विकेट गिरने लगे और गिरते रहे, लेकिन कुशल मेंडिस के 60 और कप्तान शनाका के 45 रन के बाद चमिका करुणारत्ने के 16 और एशिथा फर्नांडो के 10 रन की बदौलत श्रीलंका ने मैच जीत लिया। मैच के बाद श्रीलंका के करुणारत्ने जोश से भरे हुए थे और नागिन डांस कर रहे थे। अब उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। श्रीलंका अब शनिवार को शारजाह में पहले सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स