अपेक्षा फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बनीं

विश्व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता
नई दिल्ली।
अपेक्षा फर्नांडीस विश्व जूनियर तैराकी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गई हैं। वह पेरू के लीमा में चल रही प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं। इस 17 वर्षीय भारतीय तैराक ने बुधवार को फाइनल में दो मिनट 19.14 सेकेंड का समय निकाला और वह आठ तैराकों में अंतिम स्थान पर रहीं।
अपेक्षा फर्नांडीस ने इससे पहले क्वॉलीफाइंग में दो मिनट 18.18 सेकेंड का समय निकालकर अपने ही ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ में सुधार किया और फाइनल में जगह बनाई। वह किसी विश्व प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गई हैं। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो मिनट 18.39 सेकेंड था जो उन्होंने जून में बनाया था, लेकिन अभी इसे भारतीय तैराकी महासंघ से मान्यता मिलने का इंतजार है। तैराकी में किसी समय को राष्ट्रीय रिकॉर्ड तभी माना जाता है जब इसे राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में हासिल किया गया हो। अन्य प्रतियोगिताओं में निकाले गए समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।
इस बीच पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत के वेदांत माधवन गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए जबकि संभव रामा राव फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रहे। उन्होंने एक मिनट 55.71 सेकेंड का समय लिया और वह 27वें नम्बर पर रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स