भारत एशिया कप टी20 के सुपर-4 में पहुंचा

हांगकांग को 40 रन से हराया, सूर्यकुमार ने खेली विध्वंसक पारी
दुबई।
भारत ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर सुपर चार में प्रवेश किया। भारत के स्कोर का पीछा करते हुई हांगकांग की टीम अंतिम गेंद तक बेहतरीन तरीके से खेलती रही और 20 ओवर में उसने 5 विकेट पर 152 रन बनाये। 
इससे पहले धीमी शुरुआत के बाद भारत ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) और विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतकों से हांगकांग के खिलाफ दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 98 रन की नाबाद साझेदारी निभायी जिसमें सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाये। कोहली ने काफी समय बाद अर्धशतक जड़ा। 

रिलेटेड पोस्ट्स