आज पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 
हरारे।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम आज पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है।
वहीं, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 65 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 53 मैच में जीत मिली है। अगर आज केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम जिम्बाब्वे को हरा देती है तो भारत पाकिस्तान द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारत ने पहला मैच भारत ने 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था। शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट को 25.4 ओवर में 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया था।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 167 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 86 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है। वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है।
सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने दिखाया था कि यहां बल्लेबाजी करना बहुत आसान है। वहीं, दूसरे मैच में गेंदबाजों को मदद मिली। ऐसे में यह तय है कि अगर हरारे की पिच पर आपको रन बनाने हैं तो कुछ देर पैर जमाने होंगे। तभी आप खुलकर मैदान के चारों ओर शॉट खेल सकते हैं। हरारे में सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। मैच के समय बारिश की जरा भी उम्‍मीद नहीं है। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जब सुबह को मैदान पर उतरेंगे तो धूप खिली रहेगी। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो गर्मी तेज होगी। सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम तीसरे मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान और राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे- ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

रिलेटेड पोस्ट्स