जिम्बाब्वे को हरा भारत ने सीरीज की अपने नाम

दूसरे वनडे में 5 विकेट से दर्ज की जीत
हरारे।
टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया। जवाब में भारत ने कमोबेश आसान लक्ष्य को हासिल करने में 5 विकेट गंवा दिये। कप्तान केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए। धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े। इसके बाद धवन आउट हो गए।
12वें और 14वें ओवर में ईशान किशन (छह) और गिल (33) पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी करके जीत को आसान बना दिया। हुड्डा उस समय सिकंदर रजा का शिकार हुए जब भारत को नौ रन की जरूरत थी। सैमसन ने छक्का लगाकर विजयी रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स