सौरव गांगुली ने बताया क्यों बदल रहे हैं भारत के कप्तान

जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे विराट कोहली
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की फॉर्म और भारतीय टीम के कप्तान बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पहले गांगुली ने बताया कि लगातार कप्तान बदलने और युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने से टीम इंडिया को कैसे फायदा मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह बड़े खिलाड़ी हैं और पूरी उम्मीद है कि एशिया कप में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी। 
सौरव गांगुली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं और इतने ज्यादा मैच होते हैं कि चोट होना तय है। खिलाड़ियों को चोट की वजह से आराम की जरूरत होती है। इसका फायदा यह है कि कई युवा खिलाड़ी सामने आए हैं। इन्हीं युवा खिलाड़ियों के दम पर हमने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत हासिल की। भारत के पास अब 30 खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय देश के लिए खेल सकते हैं।
2021 विश्व कप के बाद आठ कप्तान आजमा चुका है भारत
2021 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर तय किया था कि लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भविष्य में कप्तानी के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि, पिछले एक साल में आठ खिलाड़ी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। 
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम ने बीसीसीआई के इस रवैये की आलोचना की थी। दोनों ने कहा था कि इसके पीछे की वजह नहीं समझ आती है। वहीं, करीम ने कहा था कि कोई खिलाड़ी कप्तान बनता है और अपने प्लान बनाता है। इसके बाद उससे कप्तानी ले ली जाती है। ऐसा होने पर खिलाड़ी का मनोबल कमजोर होता है। 
सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि जल्द ही उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने कहा "उन्हें अभ्यास करने दें। उन्हें मैच खेलने दें। वो बड़े खिलाड़ी हैं और ढेर सारे रन बना चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि वो वापसी करेंगे। वो बस शतक नहीं लगा पा रहे हैं और मेरा मानना है कि एशिया कप में वो फॉर्म हासिल कर लेंगे।" विराट नवंबर 2019 से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। उस दौरान उनके बल्ले से कई अर्धशतक निकले हैं, लेकिन फैंस को उनके बल्ले से मैच जिताऊ पारी का इंतजार है। 

रिलेटेड पोस्ट्स