भारत के युवा खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

गिल को समझाते दिखे ईशान किशन
हरारे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। मंगलवार के दिन भी टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीरें शेयर कर बताया है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार हो रही है और खिलाड़ी लय में लौट रहे हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 18 से 22 अगस्त के बीच खेली जाएगी। सीरीज के तीनों मैच हरारे के मैदान पर होंगे।
शिखर धवन ने भी वनडे सीरीज से पहले जमकर मेहनत की और खुद को तैयार किया। धवन अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और इस सीरीज में भी पहले उन्हें कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल को कप्तानी दे दी गई।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी जमकर अभ्यास किया और नेट्स में बड़े शॉट खेले। संजू ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में काफी प्रभावित किया था और वो आईपीएल 2022 के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे हैं। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सैमसन टीम में अपनी जगह बेहतर कर सकते हैं। अभ्यास सत्र के दौरान शिखर धवन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए। दीपक हुड्डा ने भी पिछले कुछ महीनों में शानदार खेल दिखाया है और भारतीय टीम में मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 
अभ्यास सत्र के दौरान ईशान किशन ने भी जमकर अभ्यास किया। उन्होंने बड़े शॉट खेले। किशन के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। वो साल की शुरुआत में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके बाद सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें बेंच में बैठना पड़ा है। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर वो अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।
अक्षर पटेल और शिखर धवन अभ्यास सत्र को दौरान साथ नजर आए। दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है और ये दोनों आईपीएल में लंबे समय तक दिल्ली के लिए साथ खेले। हालांकि, अब शिखर धवन पंजाब की टीम में आ चुके हैं, जो अक्षर की पुरानी टीम है। अभ्यास सत्र के दौरान कोट लक्ष्मण ने खिलाड़ियों को समझाइश दी। वो दूसरी बार भारतीय टीम के कोच के रूप में विदेशी दौरे पर गए हैं। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। 
लोकेश राहुल ने भी अभ्यास सत्र में जमकर मेहनत की। उनके लिए यह सीरीज बेहद अहम है। उन्होंने आईपीएल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और सर्जरी के बाद लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। वो दो महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं और एशिया कप से पहले लय में लौटने के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी आपस में भी बात करते नजर आए। ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद सिराज ने भी साथ बैठकर कुछ चर्चा की। इस दौरान किशन ने शुभमन गिल को कुछ समझाइश दी। 

रिलेटेड पोस्ट्स