बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को देगा बड़ी जिम्मेदारी
खतरे में केएल राहुल का पद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के बाद दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा में पहुंच चुकी है। वहां छह और सात अगस्त को दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। इसी बीच एक खबर आ रही है कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। हार्दिक को टी20 में टीम का नियमित उपकप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक ने आईपीएल के 15वें सीजन से शानदार वापसी की है। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। उसके बाद आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों के दौरान उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिली तो उन्होंने प्रभावित किया था। भारतीय टीम दोनों मैचों को जीतने में कामयाब हुई थी। हार्दिक उस दौरे पर मैचों के दौरान मुश्किल समय में शांत दिखे। उनके सही फैसलों ने टीम को जीत दिलाई। इससे बीसीसीआई काफी खुश है।
जल्द हो सकता है हार्दिक के नाम का एलान
विराट कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया। उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई। राहुल पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बोर्ड उन्हें टेस्ट में ही उपकप्तान बनाए रखना चाहता है। वनडे में फिलहाल शिखर धवन के पास यह जिम्मेदारी है। बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करते समय हार्दिक को उपकप्तान बनाए जाने का एलान कर सकता है।
हार्दिक की शानदार फिटनेस से खुश बीसीसीआई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई हार्दिक की शानदार फिटनेस से खुश है। उन्हें उपकप्तान बनाने के लिए चयनकर्ता भी तैयार है। अंतिम फैसला टीम प्रबंधन का होगा। अगर टीम प्रबंधन चाहेगी तो चयनकर्ता इस पर मुहर लगा देंगे। हार्दिक के ऑलराउंड खेल ने बोर्ड को प्रभावित किया है।
वापसी के बाद से हार्दिक प्रदर्शन
हार्दिक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने फिटनेस पर जमकर काम किया। गुजरात टाइटंस ने उन्हें कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया। गुजरात को सभी कमजोर टीम मान रहे थे, लेकिन हार्दिक ने खिलाड़ियों को एकजुट किया और टीम को चैंपियन बना दिया। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में 15 मैचों में 487 रन बनाए और आठ विकेट लिए।
तीन वनडे में उन्होंने 50 की औसत से 100 रन बनाए। इस दौरान 71 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। उन्होंने छह विकेट भी लिए। वहीं, टी20 में हार्दिक ने 12 मैचों में 253 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.6 का रहा। हार्दिक ने आठ विकेट लिए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं। पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।