सूर्या का जलवा- रिजवान को पछाड़ा, खतरे में बाबर की कुर्सी
नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 20 ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि नम्बर वन पर काबिज बाबर आजम के बेहद करीब पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 44 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। इसके बाद वह आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह बाबर आजम से दो रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। अभी कैरेबियाई सीरीज के दो मुकाबले खेले जाने और बाकी हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 24 और दूसरे मैच में 11 रन बनाए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 165 का लक्ष्य हासिल कर लिया। यादव की मैच विजयी पारी उन्हें चौथे से दूसरे स्थान पर ले गई। वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के एडिन मार्करम से आगे निकल गए। ये दोनों बल्लेबाज अब क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। डेविड मलान अब पांचवें नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल ही भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनैशनल में 648 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 38.11 का और स्ट्राइक रेट 175.60 का है। बीते महीने उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 117 रन की पारी खेली थी। बाबर आजम इस बीच इकलौते खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप तीन में हैं। वह वनडे और टी20 में नंबर एक पर हैं। जबकि टेस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बाबर के बाकी स्थानों को फिलहाल खतरा न हो लेकिन टी20 में उनकी रैंकिंग को सूर्यकुमार यादव से खतरा है क्योंकि भारत को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच और खेलने हैं जबकि पाकिस्तान को अगला टी20 इंटरनेशनल एशिया कप में खेलना है।