न्यूजीलैंड के चैपमैन ने लगाया नाबाद शतक

दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
स्कॉटलैंड सात विकेट से हारा
इडिनबर्ग।
न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच एकमात्र वनडे मैच कीवी टीम ने सात विकेट से जीत लिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 45.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया और मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 101 रन की नाबाद पारी खेली। इस शतक के साथ ही चैपमैन दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने दो देशों के लिए शतक लगाया है। उनसे पहले यह कारनामा केपलर वेसेल्स ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार और दक्षिण अफ्रीका के लिए दो शतक लगाए थे। 
स्कॉटलैंड के दौरे पर कीवी टीम को कुल तीन मैच खेलने थे और न्यूजीलैंड ने सभी मैच जीतकर यह दौरा पूरा किया है। टी20 सीरीज के दोनों मैच कीवी टीम ने 68 और 102 रन से जीते थे। इसके बाद एकमात्र वनडे भी सात विकेट से जीत लिया। अब न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। 
स्कॉटलैंड का अच्छा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 306 रन का अच्छा स्कोर बनाया। 107 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर मैथ्यू क्रास के 53, मिशेल लीस्क के 85 और मार्क वॉट 31 रन की पारी के चलते स्कॉटलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा। न्यूजीलैंड के लिए जैकॉब डफी और मिशेल ब्रैसवेल ने तीन-तीन विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन को दो विकेट मिले। 
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही और सलामी जोड़ी ने 78 रन जोड़े। मार्टिन गुप्टिल ने 47 और फिन एलेन ने 50 रन बनाए। डेन क्लेवर ने 32 रन की पारी खेली और अंत में मार्क चैपमैन ने 101 और डेरिल मिशेल ने 74 रन बनाकर कीवी टीम को जीत दिला दी। स्कॉटलैंड के लिए मिशेल लेस्क ने दो विकेट लिए। 
चैपमैन ने की केपलर वेसेल्स की बराबरी
मार्क चैपमैन ने इस मैच में शतक लगाया और केपलर वेसेल्स की बराबरी की। चैपमैन ने इससे पहले हांगकांग के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था और अब उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेली है। वो दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले केपलर वेसेल्स ने ऐसा किया था। वेसेल्स ने पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 मैचों में चार शतक की मदद से 1761 रन बनाए थे इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 मैचों में 1027 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे। 

रिलेटेड पोस्ट्स