सैम नॉर्थईस्ट ने एक ही पारी में जड़े 410 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 18 साल बाद बनाया 400 रनों का पहाड़
लंदन।
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शनिवार को ग्लेमोर्गन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लीस्टरशायर के खिलाफ मैच में 410 रनों की नाबाद पारी खेल दी। 18 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने 400+ का स्कोर बनाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। टेस्ट मैच भी फर्स्ट क्लास में गिना जाता है।
ग्लेमोर्गन के लीसेस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करने से नॉर्थईस्ट को ब्रायन लारा के 501 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका नहीं मिला। लारा ने 1994 में ही वारविकशायर की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। नॉर्थईस्ट ने अपनी पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया और 45 चौके और तीन छक्के जमाए। एलीट स्तर के क्रिकेट में यह इस सदी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
फर्स्ट क्लास इतिहास की नौवीं सबसे बड़ी पारी
नॉर्थईस्ट की यह पारी ऑलटाइम सबसे बड़े फर्स्ट क्लास स्कोर की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। लारा की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400+ रन का स्कोर बनाया था। नॉर्थईस्ट की पारी इंग्लिश काउंटी मैचों में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है। लारा के अलावा, आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स