अक्षर ने छीनी वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज

27 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया को दो विकेट से जिताया
त्रिनिदाद।
भारत ने अक्षर पटेल की धांसू बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने त्रिनिदाद में रविवार (24 जुलाई) को खेले गए दूसरे मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। इससे पहले शुक्रवार को पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी। 
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए। भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे। उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 64 रन बनाए। अक्षर ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए आठ रन बनाने थे। निकोलस पूरन ने गेंदबाजी के लिए कायेल मेयर्स को बुलाया। मेयर्स के लिए यह मैच अब तक शानदार रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी में 23 गेंद पर 39 रन बनाने के अलावा शिखर धवन का शानदार कैच लिया था। संजू सैमसन को बेहतरीन थ्रो पर रनआउट किया था और गेंदबाजी में दो विकेट झटके थे। पूरन को आखिरी ओवर में उनसे चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अक्षर पटेल ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर मैच भारत के नाम कर दिया।
भारत ने 12वीं सीरीज अपने नाम की
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज अपने नाम कर ली। उसे पिछली बार हार 2006 में मिली थीं। तब विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद से 12 सीरीज हो चुकी हैं, लेकिन वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ सफलता नहीं मिली। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर कायेल मेयर्स और शाई होप ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 65 रनों की साझेदारी की। मेयर्स के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उन्हें दीपक हुड्डा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। मेयर्स ने 23 गेंद पर 39 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज को दूसरा झटका 22वें ओवर में अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने शामराह ब्रूक्स को कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच कराया। ब्रूक्स ने 36 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए होप के साथ 62 रनों की साझेदारी की। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले ब्रैंडन किंग का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह खाता भी नहीं खोल पाए। युजवेंद्र चहल ने 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर किंग को आउट कर दिया। कप्तान धवन ने एक बार फिर से शानदार कैच लिया।
निकोलस पूरन ने खेली कप्तानी पारी
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 77 गेंद पर 74 रन बनाए। पूरन ने शाई होप के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रनों की बड़ी साझेदारी की। उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए। पूरन को शार्दुल ठाकुर ने 44वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर रोवमन पॉवेल को आउट किया। पॉवेल छक्का मारने के प्रयास में श्रेयस अय्यर को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। उन्होंने 10 गेंद की पारी में 13 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 15 और अकील हुसैन छह रन बनाकर नाबाद रहे।
शाई होप ने हासिल की खास उपलब्धि
शाई होप ने अपने 100वें वनडे को यादगार बना लिया। उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 13वां शतक है। होप ने वनडे में भारत के खिलाफ तीसरा शतक लगाया है। होप 100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। होप को शार्दुल ने 49वें ओवर में अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
होप 100वें वनडे में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज हैं। 16 साल बाद किसी खिलाड़ी ने विंडीज के लिए ऐसा किया है। पिछली बार रामनरेश सरवन ने 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी। सरवन से पहले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2004 और गॉर्डन ग्रीनिज ने 1988 में 100वें वनडे में शतक लगाया। ग्रीनिज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे।
इस मैच में नहीं चला धवन का बल्ला
भारतीय ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने इस मैच में टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। पिछले मैच में 97 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान शिखर धवन दूसरे वनडे में फेल रहे। वह 31 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड की शॉर्ट गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से मारने के प्रयास में वह आउट हो गए। कायेल मेयर्स ने बाउंड्री पर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लिया।
गिल के बाद सूर्यकुमार पवेलियन लौटे
धवन के आउट होने के कुछ देर बाद ही शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए। भारत को दूसरा झटका 16वें ओवर में लगा। कायेल मेयर्स ने चौथी गेंद पर गिल को पवेलियन भेज दिया। गिल सामने की ओर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गलती कर बैठे और गेंद सीधे मेयर्स के ही हाथों में चली गई। उन्होंने 49 गेंद पर 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला। वह एक बार फिर गेंद को अपने विकेटों में मार बैठे हैं। सूर्यकुमार यादव आठ गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का लगाया। कायेल मेयर्स ने उन्हें बोल्ड किया।
अय्यर ने सैमसन के साथ 99 रन जोड़े
श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ वनडे में उनकी सातवीं फिफ्टी है। वह 71 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया। अय्यर ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला वनडे अर्धशतक लगाया। वह 51 गेंद पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। 39वें ओवर में संजू रन आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर वह एक रन लेना चाहते थे। गेंद बल्ले से लगकर फील्डर कायेल मेयर्स के पास गई। मेयर्स ने बॉलर एंड पर थ्रो किया और गेंद शेफर्ड के पैर से लगकर विकेटों से टकरा गई। सैमसन काफी पीछे थे। वह आउट हो गए।
हुड्डा, शार्दुल और आवेश ने खेलीं उपयोगी पारियां
दीपक हुड्डा 36 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। वह मैच को फिनिश नहीं कर सके, लेकिन टीम को जीत के करीब जरूर पहुंचा दिया। उन्होंने अक्षर के साथ 51 रन की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने भले ही छह गेंद पर सिर्फ तीन रन बनाए, लेकिन उन्होंने सातवें विकेट के लिए अक्षर के साथ 12 गेंदों पर 24 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद आवेश खान क्रीज पर आए। डेब्यू मैच में भारी दबाव के बीच उन्होंने दो चौके लगाए। 12 गेंद पर 10 रन बनाए। अक्षर के साथ आठवें विकेट के लिए 19 गेंद पर 24 रन की साझेदारी की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स