वेस्टइंडीज के खिलाफ आज भारतीय युवाओं पर रहेगी नजर

पहला वनडे आज, शिखर धवन करेंगे भारत की कप्तानी
नई दिल्ली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम भेजी है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है। ऋतुराज गायकवाड़ और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपना दावा मजबूत कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि इस सीरीज में किन पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाह रहेगी।
ऋतुराज गायकवाड़
25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए नौ टी20 मैच खेल चुके हैं। इस सीरीज में अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। टी20 में ऋतुराज ने आठ पारियों में 16.88 के औसत से 135 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 16.88 और स्ट्राइक रेट 123.85 का है। आईपीएल में कमाल करने वाले ऋतुराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। अगर उन्हें वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो वो बेहतर शुरुआत करना चाहेंगे। 
ऋतुराज भारत के भावी सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। 2023 विश्व कप के बाद शिखर धवन की उम्र 38 के करीब होगी और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसके बाद वनडे टीम में उनकी जगह के लिए कई दावेदार होंगे। हालांकि, लोकेश राहुल इस रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके बैकअप के रूप में भी कई खिलाड़ियों की जरूरत होगी, जो रोहित और राहुल के न रहने पर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकें। ऋतुराज इस सीरीज में बैकअप ओपनर के रूप में अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।
ईशान किशन
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले ईशान किशन के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। हालांकि, धवन के जोड़ीदार के रूप में किशन की जगह भी पक्की नहीं है, लेकिन उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। 24 साल के किशन ने भारत के लिए तीन वनडे मैचों में 88 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 59 रन है। किशन का औसत 29.33 और स्ट्राइक रेट 107.32 का है। हालांकि, 18 टी20 मैच में वो देश के लिए 532 रन बना चुके हैं। उनका औसत 31.29 और स्ट्राइक रेट 132.67 का है। वो चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं और इस सीरीज में वनडे में भी अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे। 
शुभमन गिल
22 साल के शुभमन गिल भारत के लिए तीन वनडे में 16.33 के औसत और 69.01 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए हैं। उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 33 रन है। इस सीरीज में वो अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। 11 टेस्ट की 21 पारियों में गिल ने 30.47 के औसत से 579 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 91 रन का रहा है। गिल भारत के लिए चार अर्धशतक लगा चुके हैं। इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाने पर उन्हें आने वाले समय में तीसरे नंबर पर भी मौका दिया जा सकता है। 
संजू सैमसन 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम में ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, किशन को संजू से पहले मौका मिलना तय है, लेकिन मध्यक्रम में मौका मिलने पर संजू भी अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद संजू को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं और इस बार मौका मिलने पर वो दोनों हाथों से इसे लपकना चाहेंगे। भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच में संजू ने 46 रन बनाए थे। वहीं 14 टी20 मैच में 19.31 के औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।
अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। अर्शदीप ने भारत के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला है और इसमें 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने काफी प्रभावित किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में कोई भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है और अगर अर्शदीप अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह बन सकती है।   

रिलेटेड पोस्ट्स