20 मिनट में दूर कर सकता हूं कोहली की परेशानीः सुनील गावस्कर

ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों पर आउट हो रहे विराट
मुम्बई।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं। खराब लय चल रहे कोहली ने 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है।
इंग्लैंड के हालिया दौरे पर विराट छह पारियों (टेस्ट , टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके। गावस्कर ने कहा- अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं मैं उनकी मदद करूंगा लेकिन खासकर ऑफ स्टम्प की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं।
उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा- एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं। कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं। वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है।
गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थीं उससे उन्होंने सीख ली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की।’ पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाए थे। उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की शृंखला 2-1 से अपने नाम की।

रिलेटेड पोस्ट्स