रोहित-द्रविड़ की जोड़ी ने टीम इंडिया को बनाया अजेय
अब तक सात सीरीज में जीत मिली, सिर्फ दो मैच गंवाए
नई दिल्ली। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की मजबूत और विस्फोटक टीम के खिलाफ भारत ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज में जीत हासिल की, जबकि 2021 में शुरू हुई टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। वनडे सीरीज जीतने के साथ ही रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने साथ में कोई सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
टी20 विश्व कप 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तान और रवि शास्त्री ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद रोहित-द्रविड़ युग की शुरुआत हुई। पहले रोहित को टी20 टीम की कप्तानी मिली फिर वनडे के कप्तान बने और 2022 की शुरुआत में वो टेस्ट टीम की कमान भी उनके हाथों में आ गई।
रोहित और द्रविड़ की जोड़ी ने पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। इसमें कीवी टीम के 3-0 से मात दी थी। इसके बाद टेस्ट सीरीज हुई, लेकिन इसमें एक मैच में रहाणे और दूसरे में विराट कोहली ने कप्तानी की। न्यूजीलैंड के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट और वनडे सीरीज खेली, लेकिन यहां भी कप्तानी विराट और लोकेश राहुल के हाथों में थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित वापस लौटे और वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज में भी कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम भी टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई और हर मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड से टी20 सीरीज खेली, लेकिन अफ्रीका के खिलाफ रोहित और आयरलैंड के खिलाफ रोहित-द्रविड़ दोनों नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार रोहित और द्रविड़ की जोड़ी विदेश में खेल रही थी। चुनौती मुश्किल थी और पहले मैच में कई सीनियर खिलाड़ी भी नहीं खेल रहे थे। खुद रोहित कोविड से उबर कर आए थे, लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया और सीरीज अपने नाम की। दूसरा मैच भी भारत ने आसानी से जीता और सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे मैच में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया और भारत करीबी अंतर से मैच हार गया। यह पहला मौका था, जब कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ साथ में कोई मैच हारे थे। हालांकि, सीरीज भारत ने ही जीती थी।
टी20 सीरीज के वनडे में भी भारत के सामने मुश्किल चुनौती थी, क्योंकि इंग्लैंड के इन फॉर्म बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो भारत के लिए बड़ा खतरा था, लेकिन भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 110 रन पर समेटकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। यह भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत थी। दूसरे मैच में भारत को 100 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका था, जब रोहित और द्रविड़ की टीम इंडिया बेबस और कमजोर दिखी थी।
सीरीज जीतने के लिए भारत को तीसरा मैच हर हाल में जीतना था और 260 रन का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट 72 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पंत और हार्दिक ने शानदार वापसी कराई और भारत यह मैच पांच विकेट से जीता। इसके साथ ही रोहित-द्रविड़ की जोड़ी के अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बरकरार है। इन दोनों ने साथ में सात सीरीज खेली हैं और सभी में जीत हासिल की है। इनमें से पांच सीरीज भारत में और दो इंग्लैंड में हुई हैं। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराया है।