वनडे में ब्रेक का मिला फायदाः रीस टॉपली

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में लिए छह विकेट
लंदन।
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में छह विकेट लेकर इंग्लैंड को सौ रन से जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने कहा कि हाल ही में चोटों के कारण क्रिकेट से दूर रहने का उन्हें फायदा मिला। पहले मैच में दस विकेट से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को सौ रन से हराया।
टॉपली ने 24 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट लिए थे। अब दोनों टीमें रविवार को तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगी। सात साल पहले इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेलने वाले टॉपली 17 वनडे खेल चुके हैं। चोटों के कारण उनका कॅरिअर बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन वह वापसी को भुनाने के लिए बेताब हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब तीसरा मैच ही निर्णायक साबित होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे।
भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन रीस टॉपली के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टॉपली ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी पर ला दिया। भारतीय टीम 146 रन पर सिमट गई। लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड पिछले 15 सालों में भारत से कोई वनडे मैच नहीं हारा है और उसके अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार है। 

रिलेटेड पोस्ट्स