टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमें तय
आयरलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई
दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमें तय हो चुकी हैं। गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर-बी के सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड ने यूएसए को हरा दिया। अब ये दोनों टीमें क्वालीफायर-बी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। हालांकि, फाइनल में पहुंचने पर दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। आईसीसी ने इसकी पुष्टि की।
क्वालीफायर-बी के मुकाबले 11 से 17 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। 17 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले 18 से 24 फरवरी तक क्वालीफायर-ए के मुकाबले खेले गए थे। क्वालीफायर-ए से आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। क्वालीफायर-ए के मुकाबले ओमान में खेले गए थे।
क्वालीफायर-बी से दो टीमें मिलने के बाद 16 टीमें तय हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया मेजबान होने की वजह से पहले ही टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है वहीं, बाकी 11 टीमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। इसके अलावा क्वालीफायर से मिलने वाली टीमें आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे हैं।
इस साल टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक खेला जाएगा। पहले छह दिन यानी 16 से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दौर में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को क्वालीफायर टीमों से भिड़ना होगा। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। सुपर-12 का पहला मुकाबला 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमें, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच सीधे सुपर-12 राउंड में खेलेगी। भारत के अलावा मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया। भारत सुपर-12 स्टेज का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। यह हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने अगले सुपर-12 के मैच 27 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, दो नवम्बर और छह नवम्बर को खेलेगी।
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप (ग्रुप-1) में अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम हैं। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश हैं। इन आठ टीमों के अलावा चार और टीमें पहले राउंड के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी।सुपर-12 के मैच छह नवम्बर तक खेले जाएंगे। इसके बाद नौ और 10 नवम्बर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।