साइना नेहवाल ने दिए फॉर्म में लौटने के संकेत

चीन की बिंग जिआओ को हराकर किया उलटफेर
सिंगापुर।
ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए सिंगापुर ओपन में बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने गुरुवार (14 जुलाई) को चीन की नम्बर नौ खिलाड़ी बिंग जिआओ को हरा दिया। साइना ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण जीत चुकी साइना ढाई साल में पहली बार किसी सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त बिंग जिआओ को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-19 11-21 21-17 से हराया। हैदराबाद की रहने वाली 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को लम्बे समय तक चोटों का सामना करना पड़ा है। इस कारण उनका फॉर्म भी खराब हो गया था। चोट के कारण उन्हें अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल से भी दूर रहना पड़ा था।
साइना तीन साल में एक बार ही सेमीफाइनल खेलीं
पिछले तीन सालों में साइना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में ओरलेंस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में था। तब वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं। 2020 में साइना मलेशिया मास्टर्स और बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं।
सिंधु ने थुई लिन गुयेन को दी शिकस्त
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की वर्ल्ड नंबर-59 थुई लिन गुयेन को हराया। सिंधु ने मुश्किल मैच में तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। वहीं, एचएस प्रणय भी अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहे।
प्रणय ने चोऊ तियेन को हराया
वहीं, पुरुषों में सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-19 प्रणय ने वर्ल्ड नंबर चार और तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-18 से हरा दिया। यह मुकाबले एक घंटे और नौ मिनट तक चला। यह प्रणय की चोऊ तियेन पर पिछले तीन हफ्तों में दूसरी जीत रही। क्वार्टर फाइनल में 29 साल के प्रणय का सामना जापान के कोदई नाराओका से होगा।
श्रीकांत और अष्मिता को मिली हार
मेन्स सिंगल्स के पिछले राउंड में किदांबी श्रीकांत को अपने प्रदर्शन से चौंकाने वाले मिथुन मंजूनाथ का सफर सिंगापुर ओपन में समाप्त हो गया। उन्हें आयरलैंड के नहात गुयेन ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-18, 16-21 से हरा दिया। वहीं, महिला सिंगल्स में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को चौंकाने वाली भारत की अष्मिता चालीहा भी अगले राउंड में नहीं पहुंच सकीं। उन्हें चीन की हान युवेय ने 9-21, 13-21 से हरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स