डोपिंग टेस्ट में फेल हुए शोहिदुल इस्लाम

बांग्लादेश के गेंदबाज पर 10 माह का प्रतिबंध
ढाका।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम पर गुरुवार (14 जुलाई) को डोपिंग टेस्ट में विफल होने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दस महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। उनका सैंपल मार्च में लिया गया था। शोहिदुल के सैंपल में क्लोमिफेन पाया गया है, जोकि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा की सूची में प्रतिबंधित तत्व में आता है। 
शोहिदुल का प्रतियोगिता से अलग सैंपल लिया गया था।प्रतिबंध 28 मई से शुरू होगा, जिस दिन से उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आईसीसी ने कहा कि बांग्लादेशी पेसर को आईसीसी के डोपिंग रोधी अधिनियम के अनुच्छेद 2.1 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। शोहिदुल को दस महीने के लिए क्रिकेट की सभी गतिविधियों से निलंबित किया जा रहा है। शोहिदुल का कहना है कि उन्होंने दवाई का सेवन किया था लेकिन उनका इरादा प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रतिबंधित दवा लेने का नहीं था।

रिलेटेड पोस्ट्स