काउंटी क्रिकेट में उमेश यादव ने बल्ले से दिखाया जौहर

उनकी टीम मिडलसेक्स को मिली हार
लंदन।
वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने काउंटी चैम्पियनशिप में मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्सेस्टरशायर के बल्लेबाज को आउट कर काउंटी क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया। मैच के दूसरे दिन 34 वर्षीय उमेश यादव ने पहली पारी में टेलर कॉरनाल को आउट किया। दूसरी पारी में उन्होंने एड पोलॉक को पवेलियन भेज दिया। वर्सेस्टरशायर ने इस मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया।
उमेश ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। उन्होंने 41 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। उमेश को इंग्लिश काउंटी टीम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की जगह शामिल किया गया है। नागपुर के इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 52 टेस्ट, 77 वनडे और सात टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान कुल 273 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम की ओर से खेलते हैं।
उमेश यादव के अलावा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स, वाशिंगटन सुंदर लंकाशायर से और क्रुणाल पंड्या वार्विकशायर से जुड़े हैं। पुजारा जहां ससेक्स के लिए खेलते हैं, वहीं सुंदर और क्रुणाल ने क्रमश: लंकाशायर और वारविकशायर के साथ करार किया है। उमेश को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया। वह लगातार टीम इंडिया के साथ रहते हैं, लेकिन उन्हें खेलने के मौके कम ही मिलते हैं। काउंटी में खेलने से उमेश को फायदा होगा। पुजारा ने वहीं खेलकर फॉर्म में वापसी की है।

रिलेटेड पोस्ट्स