तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ
भारत ने तीसरे वनडे में 39 रन से हराया
पल्लेकल। भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने 39 रन से जीत लिया। इसके साथ ही वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम का सफाया कर दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की महिला टीम 47.3 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 39 रन से अपने नाम किया।
भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे सीरीज में उतरी थी। पहली ही सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में भी महिला टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीरीज में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। स्मृति मंधाना सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 49 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (30 रन) के साथ 59 रन की साझेदारी की। हालांकि, यास्तिका के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई। 124 के स्कोर पर छह बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर (नाबाद 56 रन) के साथ 97 रन की साझेदारी कर भारत को 255 के स्कोर तक पहुंचाया। हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान अटापट्टू, रश्मि डे सिल्वा और रणवीरा को दो-दो विकेट मिले। कविशा दिल्हारी, रानाशिंगे और कंचना को एक-एक विकेट मिला।
256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पहला विकेट सात रन के स्कोर पर गिर गया था। हालांकि, इसके बाद चमारी अटापट्टू और हसनी परेरा ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद श्रीलंका के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। सभी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई लंबी पारी नहीं खेल पाया। नीलाक्षी डे सिल्वा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। चमारी अटापट्टू ने 44 रन की पारी खेली। अंत में श्रीलंकाई टीम 47.3 ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और मेघना सिंह को दो-दो विकेट मिले। दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट लिया।