कप्तान जसप्रीत बुमराह ने किया गेंदबाजों का बचाव
बल्लेबाजों के ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा
नई दिल्ली। भारत को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शिकस्त मिलने के बाद कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों से काफी निराश दिखे। उन्होंने दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी को हार का मुख्य कारण बताया। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली।
पहली पारी में बढ़त मिलने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया कम से कम 400 रन से ज्यादा का लक्ष्य का इंग्लैंड की टीम को देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इंग्लिश टीम ने हासिल कर लिया। उसने 76.4 ओवर में तीन विकेट पर 378 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है कि तीन दिन अच्छा खेलने के बावजूद हार संभव है। हम कल (चौथे दिन) अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। वहीं से मैच हमारी पकड़ से निकल गया। मैच के बाद यह अगर-मगर तो हमेशा रहेगा। अगर पहले मैच में बारिश नहीं हुई होती तो हम सीरीज जीत जाते, लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेला। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के जवाबी हमले ने हमें मैच में लौटाया। हमने एक समय मैच में इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था।'' कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा, ''यह मैंने तय नहीं किया था। मुझे जिम्मेदारियां पसंद है। यह अच्छी चुनौती थी और टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। यह एक शानदार अनुभव भी है।''
इंग्लैंड ने जीत के साथ पांच टेस्ट की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। चार अगस्त 2021 को शुरू हुई यह सीरीज पांच जुलाई 2022 को पूरी हुई। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी, लेकिन पांचवें टेस्ट में हार के बाद 15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। टीम इंडिया पिछली बार 2007 में वहां सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी।
पिछले साल चार टेस्ट में भारत 2-1 से आगे था। 10 सितंबर से मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट होना था, लेकिन भारतीय कैंप में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण उस मैच को टाल दिया गया। वही मुकाबला अब एजबेस्टन में खेला गया। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी ने इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई।