भारतीय महिलाओं की नजरें श्रीलंका के क्लीन स्वीप पर

तीसरा वनडे आज
पल्लेकल।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। मिताली राज के संन्यास के बाद पहली सीरीज खेल रही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इससे पहले भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी।
हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरा वनडे 10 विकेट से जीती थी। इससे वह आत्मविश्वास से भरी हुई है। दूसरे मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी हुई थी। नवनियुक्त कप्तान हरमनप्रीत ऑलराउंड प्रदर्शन कर रही हैं।
वहीं, रेणुका सिंह दो वनडे में सात विकेट ले चुकी हैं। बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की सीरीज जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ना चाहेगी। वहीं, सी अटापट्टू की अगुवाई में श्रीलंका की टीम टी-20 की तरह अंतिम वनडे मैच भी जीतना चाहेगी।
छोर बदलने पर रहेगा फोकस : शेफाली
युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा स्ट्राइक रोटेशन करने पर अधिक ध्यान दे रही हैं। दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाकर करियर की श्रेष्ठ पारी खेलने वाली शेफाली ने कहा पिछले मैचों में वह सिंगल रन कम बनाती थीं। उन्होंने इस स्थिति में सुधार किया है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर भी काम कर रही हैं। शेफाली ने करियर का पहला वनडे अर्धशतक विश्वकप के दौरान मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। तीसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर शेफाली ने कहा कि श्रीलंकाई आक्रमण का सामना करने के लिए उनका फोकस एक और दो रन लेने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि स्मृति मंधाना उन्हें काफी सहयोग करतीं हैं और उनकी गलतियों को भी बताती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स