इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत पर मंत्रमुग्ध हुए दिग्गज
सचिन तेंदुलकर से लेकर वसीम जाफर तक ने की सराहना
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज की हार से बचने के लिए इंग्लैंड को आखिरी मैच हर हाल में जीतना था और बेन स्टोक्स की टीम इसी अंदाज में खेली। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य था। टेस्ट क्रिकेट में यह लक्ष्य बहुत मुश्किल था और इंग्लैंड की टीम इससे पहले कभी भी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी। भारत के खिलाफ भी कोई टीम टेस्ट में 339 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतिहास रचते हुए यह मैच अपने नाम किया।
यह मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए 78 ओवर के अंदर 378 रन बना दिए। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने 269 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इंग्लैंड की टीम को जमकर सराहा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा "सीरीज में बराबरी करने के लिए इंग्लैंड की खास जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में थे और इन्हें देखकर बल्लेबाजी बहुत आसान लग रही थी। बेहतरीन जीत पर इंग्लैंड की टीम को बधाई।" पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की तारीफ में लिखा "इन दोनों के लिए कोई भी पुरस्कार कम होगा। मौजूदा समय में जो रूट टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह दोनों पारियों में चुनौती स्वीकार की वह शानदार था। आपको कहना होगा कि शानदार खेले।" इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान जोस बटलर ने लिखा कि इसे देखना अद्भुत है।
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लिखा कि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की मिसाल पेश की। आधे दिन से ज्यादा का समय रहते हुए 373 रन के लक्ष्य का पीछा करना शानदार है। हालांकि, अजहरुद्दीन ने यहां छोटी से गलती भी कि क्योंकि इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जबकि अजहरुद्दीन ने इसे 373 लिखा।